download 33

Petrol Pump सेल्समैन ने किया सुसाइड, बैंक कर्मी कर रहे थे प्रताड़ित, लोन की नहीं भर पाया किस्तें

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में जम्मू कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्राइवेट बैंक की महिला कर्मचारी की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार जम्मू कॉलोनी में रहने वाले विक्रम कुमार एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसने 3-4 महीने पहले एक प्राइवेट बैंक से 25 हजार रुपए का लोन लिया हुआ था। उसके बेटे विशाल ने बताया कि बीमार होने के कारण उसका पिता ऋण की किस्त समय पर नहीं चुका पाया। इसको लेकर बैंक कर्मचारी उसे बार-बार बैंक की किस्त जमा करने के लिए फोन कर रहे थे।

जल्द से जल्छ बैंक में पैसे जमा कराने को कहा

Whatsapp Channel Join

उसने बताया कि बैंक की एक महिला कर्मचारी ने फोन करके विक्रम को जल्द से जल्द बैंक के पैसे जमा कराने को कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे जमा नहीं कराए तो मोहल्ले और पड़ोस में उसे खूब बेइज्जत किया जाएगा। विक्रम बार-बार बैंक कर्मचारियों को कहता रहा कि बीमार होने के कारण उसके हालात ठीक नहीं हैं।

आरोप : बार-बार फोन से परेशान होकर की आत्महत्या

फिलहाल वह बैंक की किस्त भरने में असमर्थ है, लेकिन बार-बार बैंक कर्मचारी उसे पैसे देने के लिए प्रताड़ित करते रहे और उसे डराते धमकाते रहे। जिससे परेशान होकर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसके पिता की मौत हो गई। गांधीनगर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मृतक विक्रम के परिजनों ने बयान दिए हैं कि बैंक कर्मचारियों के बार-बार फोन करने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है, उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।