Haryana और राजस्थान के मशहूर बौने कॉमेडियन कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में हिसार की एडीजे सुनील जिंदल की अदालत ने दोषी करार दिया है। पुलिस ने दर्शन को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है।
बता दें कि यह मामला अग्रोहा पुलिस थाने में दर्ज था। सितंबर 2020 में अग्रोहा क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की शिकायत दी थी।पुलिस ने इस मामले में आरोपी कलाकार को गिरफ्तार किया था।
अब 11 मार्च को कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है. केस की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी, जिसमें अंतिम फैसला सुनाया जाएगा।
पीड़िता के वकील रेखा मित्तल ने बताया कि बौना कलाकार दर्शन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और कई दिनों से नाबालिग लड़की को हीरोइन बनाने का झांसा दे रहा था। 21 सितंबर 2020 को दर्शन ने नाबालिग को फोन कर कहा कि एक वीडियो शूट करनी है जिसमें उसका भी रोल है।नाबालिग लड़की दर्शन के घर गई, जहां से वह और उसका भाई उसे बाइक पर एक जगह ले गए. वहां वीडियो शूट करने के बाद दर्शन ने नाबालिग लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ चलने के लिए कहा.लड़की ने मना किया तो उसे धमकी दी, जिससे वह डर गई. इसके बाद दर्शन अपने साथियों के साथ लड़की को चंडीगढ़ ले गया।