Haryana: Mahavir Phogat said on lifting of ban from WFI, "Players will now get the right opportunity"

Haryana: महावीर फोगाट ने WFI से बैन हटाने पर कहा, “खिलाड़ियों को अब मिलेगा सही अवसर”

हरियाणा

Haryana में खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन हटाए जाने के बाद द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय का यह निर्णय कुश्ती खिलाड़ियों के हित में है और अब अच्छे पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

महावीर फोगाट ने कहा, “WFI पर लगे बैन के कारण कुश्ती खिलाड़ियों का भविष्य संकट में था, लेकिन अब बैन हटने से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार कर देश का नाम रोशन कर सकेंगे।”

महावीर फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, वह खिलाड़ियों के पक्ष में ही होगा। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय का यह कदम खिलाड़ियों के लिए बेहतर साबित होगा।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि महिला पहलवानों जैसे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने WFI के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद प्रदर्शन किए गए थे और इस मामले को कोर्ट में ले जाया गया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने WFI पर बैन लगा दिया था।

अब, WFI पर से बैन हटने के बाद, खिलाड़ियों को उनके करियर को आगे बढ़ाने का नया अवसर मिलेगा।

read more news