Haryana's famous comedian dwarf artist Darshan is in trouble, finally found guilty... now the court will pronounce the punishment

Haryana के मशहूर कॉमेडियन बौना कलाकार पर गिरी गाज, रेप केस में दोषी करार… कोर्ट ने अगली तारीख पर टाली सुनवाई

हरियाणा बड़ी ख़बर हिसार

Haryana और राजस्थान के मशहूर बौने कॉमेडियन कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में हिसार की एडीजे सुनील जिंदल की अदालत ने दोषी करार दिया है। पुलिस ने दर्शन को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है। हरियाणा के मशहूर बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग लड़की से रेप मामले में आज (वीरवार को) सजा सुनाई जानी थी, मगर अब फैसला टल गया है। कोर्ट ने अगली तारीख दी है। अब सजा का ऐलान 17 मार्च को होगा।

बता दें कि यह मामला अग्रोहा पुलिस थाने में दर्ज था। सितंबर 2020 में अग्रोहा क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की शिकायत दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कलाकार को गिरफ्तार किया था।

अब 11 मार्च को कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है. केस की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी, जिसमें अंतिम फैसला सुनाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के मशहूर बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, अब तक कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान किया जाना बाकी है। पीड़िता के वकील रेखा मित्तल ने जानकारी दी कि दर्शन ने नाबालिग लड़की को एक्ट्रेस बनाने का झांसा दिया था।

वह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और नाबालिग लड़की को कई दिनों से एक्ट्रेस बनाने का सपना दिखा रहा था। 21 सितंबर 2020 को दर्शन ने नाबालिग लड़की को फोन किया और उसे बताया कि एक वीडियो शूट करना है जिसमें उसका भी रोल है। इसके बाद, लड़की दर्शन के घर गई, जहां उसने और उसके भाई ने उसे बाइक पर एक स्थान पर ले जाकर वीडियो शूट किया। फिर दर्शन ने उसे चंडीगढ़ जाने के लिए कहा, जिस पर लड़की ने मना कर दिया। लेकिन दर्शन ने उसे धमकी दी, जिससे लड़की डर गई और अंततः वह दर्शन के साथ चंडीगढ़ चली गई, जहां दर्शन ने उसके साथ बलात्कार किया।

अब दोषी ठहराए जाने के बाद, कोर्ट आज उसे सजा सुनाएगी।

पीड़िता के वकील रेखा मित्तल ने बताया कि बौना कलाकार दर्शन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और कई दिनों से नाबालिग लड़की को हीरोइन बनाने का झांसा दे रहा था। 21 सितंबर 2020 को दर्शन ने नाबालिग को फोन कर कहा कि एक वीडियो शूट करनी है जिसमें उसका भी रोल है।

नाबालिग लड़की दर्शन के घर गई, जहां से वह और उसका भाई उसे बाइक पर एक जगह ले गए. वहां वीडियो शूट करने के बाद दर्शन ने नाबालिग लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ चलने के लिए कहा.लड़की ने मना किया तो उसे धमकी दी, जिससे वह डर गई. इसके बाद दर्शन अपने साथियों के साथ लड़की को चंडीगढ़ ले गया।

read more news