ransom queen

Haryana की कुख्यात ‘फिरौती क्वीन’ गिरफ्तार, 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

हरियाणा पलवल

Haryana के पलवल में गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। होटल संचालक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है। मनीषा चौधरी की तलाश पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस कर रही थी, और उसके सिर पर 20 हजार रुपये का इनाम भी था।

पुलिस के मुताबिक, मनीषा अपने पति के इंटरनेशनल सिंडिकेट को संचालित कर रही थी। वह अपने गुर्गों के जरिए हरियाणा, पंजाब, और राजस्थान के कई व्यापारियों को धमकी देकर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूल चुकी थी।

2019 में क्राइम की दुनिया में सक्रिय हुई थी मनीषा
मनीषा चौधरी ने 2019 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। उस साल गुरुग्राम में मशहूर बुकी विजय बत्रा की हत्या के मामले में उसकी भूमिका सामने आई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 2021 में जमानत पर रिहा होने के बाद उसने अपने पति के गुर्गे अमित डागर की पत्नी के साथ मिलकर फिरौती का रैकेट चालू किया।

4 राज्यों की पुलिस की टीमें कर रही थीं मनीषा की तलाश
पंजाब के होशियारपुर, राजस्थान के नीमराणा, और पंचकूला सहित कई शहरों में मनीषा के खिलाफ फायरिंग और फिरौती वसूलने के मामले दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस की सूचना के बाद गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी से STF ने उसे गिरफ्तार किया।

व्यापारियों को धमकी देकर मांगी फिरौती
मनीषा चौधरी व्यापारियों को धमकी भरे फोन कर उनसे बड़ी रकम वसूलने का काम कर रही थी। 15 सितंबर को गुरुग्राम के एक होटल संचालक को फोन कर धमकी दी कि यदि 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी गई तो होटल पर फायरिंग की जाएगी। इसी तरह कई अन्य व्यापारियों को भी धमकाया गया था।

6 दिन की पुलिस रिमांड पर मनीषा
मानेसर क्राइम ब्रांच ने मनीषा को 6 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि मनीषा का सगा भाई और कौशल का गुर्गा विदेश में बैठे हैं और मनीषा के निर्देश पर काम करते थे।

अन्य खबरें