➤पानीपत गांव नैन में 22 वर्षीय युवक की पुरानी रंजिश में चाकू से हत्या
➤पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ ममेरे भाई ने शिकायत दर्ज कराई
➤पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम, घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नैन में पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक मोनू उर्फ सोनू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से कैथल जिले के खनौती गांव का रहने वाला था और फिलहाल पानीपत में अपने मामा कृष्ण लाल के घर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना का मुख्य कारण पुराने झगड़े और सोमवार को एक लड़की को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है।
मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें इसराना के NC कॉलेज से सूचना मिली और टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गांव नैन के ही मोहित, आशीष और परढ़ाना गांव के दो भाई जोनी व रोहित ने पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। घायल हालत में उन्हें मौके पर छोड़कर आरोपियों ने फरार हो गए।
मृतक का ममेरे भाई पुलिस को पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक शराब के ठेके पर भी काम करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

