weather 33 5

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को मंच पर हाथ लगाया भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने, छोड़ी इंडस्ट्री

हरियाणा Breaking News

➤लखनऊ कार्यक्रम में पवन सिंह पर अंजलि राघव ने लगाया गलत टच का आरोप
➤वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया
➤हरियाणवी डांसर-एक्ट्रेस अंजलि राघव ने कहा हरियाणा में ऐसा होता तो जनता जवाब देती

हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने स्टेज पर अंजलि की कमर छू ली। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद गहराता चला गया।

image 197

अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह इस घटना से बेहद आहत और असहज हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन से लगातार लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने उस वक्त कुछ क्यों नहीं कहा। इस पर अंजलि ने कहा कि लखनऊ में पूरा माहौल पवन सिंह के फैन बेस से भरा था। अगर वह मंच पर विरोध जतातीं, तो वहां कोई उनकी बात नहीं सुनता।

Whatsapp Channel Join

अंजलि ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी लड़की को उसकी अनुमति के बिना टच करना गलत है और वह इसका समर्थन नहीं करतीं। उन्होंने साफ कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। अंजलि का कहना था कि अगर ऐसा हरियाणा में हुआ होता, तो जनता खुद जवाब देती।

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद से लोग उनके मजाक बना रहे हैं और मीम्स तक तैयार कर दिए गए हैं, जबकि असल में वह अंदर से परेशान और तनाव में थीं।

image 198

कौन हैं अंजलि राघव?
दिल्ली में जन्मी अंजलि राघव हरियाणा की जानी-मानी डांसर और मॉडल हैं। ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे हरियाणवी गानों से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म तेवर और टीवी सीरियल कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा में भी काम किया है। अंजलि को “हाय रे मेरी मोटो” गाने ने दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई।

अंजलि ने 2018 में पहला लाइव डांस शो किया था और ‘बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा’ का खिताब भी जीता। उनकी परफॉर्मेंस हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में खूब पसंद की जाती हैं।

image 199

अपने संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों में पिता की किडनियां फैल हो गई थीं, जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। उस समय उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ डांस और शूटिंग कर कमाई से अपनी फीस निकाली और परिवार का सहारा बनीं।

अब यह विवाद सामने आने के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री से नाता तोड़कर केवल हरियाणवी और अन्य प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।