हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की शनिवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कच्चा चमारिया रोड पर हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बच्चे को टक्कर मार दी। जिसमें सिंगर का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बच्चे को लहूलूहान हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत गई। मृतक बच्चे की पहचान 9 साल के मन्नत के रुप में हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हरियाणवी सिंगर अमित सैनी के भाई ने बताया कि उसके भाई अमित के दो बेटे है जिनमें एक का नाम मन्नत और दूसरा यमन है। भतीजा मन्नत ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। ट्यूशन खत्म होने के बाद वह भतीजे को लेने के लिए स्कूटी पर गया।
घर लौटते वक्त उनके आगे-आगे पिकअप गाड़ी चल रही थी जिसे ड्राईवर बड़ी लापरवाही और तेजी से चला रहा था। इसी बीच ड्राइवर ने गाड़ी को उनकी स्कूटी की तरफ मोड़ दिया। उसने बचने के लिए स्कूटी को ब्रेक भी लगाए लेकिन पिकअप के पीछे स्कूटी टकरा गई।
पिकअप से टकराने के बाद भतीजा मन्नत स्कूटी से नीचे गिर गया और सिर में काफी गहरी चोटें आई। सिर से खून बहने लगा। आनन-फानन में उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बयानों के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।