Haryanvi singer Gajendra Phogat said – “Learn a lesson from innocent Rohtakiya, gun culture is the root of destruction”

हरियाणवी सिंगर गजेंद्र फोगाट बोले – “मासूम रोहतकिया से सबक लें, गन कल्चर बर्बादी की जड़”

हरियाणा

हरियाणा के फेमस सिंगर और मुख्यमंत्री नायब सैनी के पब्लिसिटी OSD गजेंद्र फोगाट ने हाल ही में गन कल्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पंजाब की तरह नशे और हथियारों की संस्कृति में झोंकने की साजिश रची जा रही है, जो बेहद खतरनाक है।

“मासूम शर्मा को अमित सैनी रोहतकिया से सीखना चाहिए”

गजेंद्र फोगाट ने सिंगर मासूम शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कुछ गाने बैन हुए तो वो शोर मचाने लगे, जबकि अमित सैनी रोहतकिया ने गरिमा के साथ जवाब दिया, कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं की।

फोगाट के मुख्य बयान – एक नजर में

1. साइबर डिपार्टमेंट का एक्शन सराहनीय

“गन कल्चर के गानों पर कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है। हरियाणा पुलिस और साइबर टीम का मैं समर्थन करता हूं।”

Whatsapp Channel Join

2. अगर मौका मिला, और गाने बैन करवाऊंगा

“मुझे अधिकार दो, मैं और तेज़ी से ऐसे गाने हटवाऊंगा। किसी से निजी ईर्ष्या नहीं, समाज की चिंता है।”

3. पहले भी मासूम शर्मा ने किया था अपमानजनक व्यवहार

“PGI में भर्ती था, तब इनके परिवार के सदस्य ने लाइव फोन कर मुझे नीचा दिखाया।”

4. माइनर से सोशल मीडिया एक्टिविटी करवाना ग़लत

“उसके बेटे का चैनल इंस्टाग्राम ने खुद हटाया, नियम के मुताबिक माइनर की एक्टिविटी मना है।”

“गन कल्चर से शुरू हुआ पंजाब में आतंकवाद”

गजेंद्र फोगाट ने पंजाब में फैले गन कल्चर को लेकर कहा:

“पहले नशा भेजा गया, फिर हथियार, फिर उन्हें संस्कृति बताया गया। यही खालिस्तानी आतंकवाद की जड़ बनी।”

उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को भी इसी कड़ी का हिस्सा बताया और कहा कि कलाकार अब पंजाब छोड़कर कनाडा, इंग्लैंड, दुबई में रह रहे हैं।

“हरियाणा अब निशाने पर है”

फोगाट ने चेतावनी दी:

“पाकिस्तान अब हरियाणा के युवाओं को गुमराह करना चाहता है। जो लोग गन कल्चर और नशे को प्रमोट कर रहे हैं, वे समझ लें – तुम्हारे बच्चों का नाश तय है।”

“समाज को बदलना होगा ट्रेंड”

फोगाट ने अंत में कहा कि अब समय आ गया है कि समाज “गाली और बदमाशी” वाले गानों से दूर हटकर, संस्कार और सभ्यता पर आधारित संगीत को अपनाए।

“गजेंद्र फोगाट को गाली देने वाले 476 रुपए में बिकने वाले लोग हैं, लेकिन मैं समाज के लिए खड़ा रहूंगा।”

read more news