HBSE HTET Level 3 examination

Bhiwani : प्रदेशभर में HBSE एचटीईटी लेवल 3 की परीक्षा की आयोजित, 15 परीक्षा केंद्रों में 4,507 अभ्यर्थी होंगे शामिल

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने प्रदेशभर में एचटीईटी लेवल 3 (पीजीटी) की परीक्षा का आयोजन किया है। परीक्षा में कुल 24 परीक्षा केंद्र हैं और 76,339 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा शाम 3 बजे से शुरू होगी और साढ़े 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों में एंट्री का समय 12:50 बजे से 2 बजे तक रहेगा।

बता दें कि भिवानी में 15 परीक्षा केंद्र हैं और जिनमें 4,507 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा के दौरान फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस ने परीक्षा की सुरक्षा के लिए 06 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने शहर में 4 नाके लगाए हैं। अभ्यर्थियों को आसानी से आने जाने दिया जा रहा है, उसके लिए नए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले किसी को केंद्र में जाने की नहीं होगी अनुमति

Whatsapp Channel Join

बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना चाहिए। इससे सुनिश्चित होगा कि उन्हें सुरक्षा जांच और आवश्यक फॉर्मूलरिटी का पूरा समय मिले। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले किसी को भी परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। और किसी भी स्थिति में केंद्र या विषय में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

कंट्रोल रूम बनाकर नंबर किए जारी

जानकारी देते हुए डॉ. यादव ने कहा कि प्रवेश पत्र पर रंगीन फोटो के साथ जाना है, जो उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म में दी थी और इसे राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना जरूरी है। बोर्ड ने कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसके नंबर हैं 01664-254302, 254304, 254601 और 254604, और 8816840349 वॉट्सएप नंबर है।