हरियाणा प्रदेश सिविल सेवा के मेंस एग्जाम का रिजल्ट 25 सितंबर को घोषित किया जा चुका है। एचसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलाइड सर्विसेज के 100 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन मेंस एग्जाम में सिर्फ 61 अभ्यर्थी ही पास हो पाए थे।
इन पास आउट अभ्यर्थियों को आज होने वाले इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। एचसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलाइड सर्विसेज के पदों पर भर्ती के लिए 21 मई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए 12 और 13 अगस्त को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई।
अब इंटरव्यू-पर्सनैलिटी टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा
मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट की प्रकिया से गुजरना होगा। उप पुलिस अधीक्षक पद के लिए परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक माप परीक्षण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। हालांकि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने साफ कर दिया है कि भर्ती का फाइनल रिजल्ट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे केस के फैसले पर निर्भर करेगा।