यौन उत्पीड़न

हरियाणा में यौन शोषण अपराध में HCS अधिकारी सस्पेंड, IPC सेक्शन 377 तहत केस दर्ज

हरियाणा हिसार

हरियाणा में संविदा कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दलित समाज के व्यक्ति का यौन शोषण करने वाले HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर केस दर्ज हो गया है। सस्पेंशन के दौरान आरोपी HCS अधिकारी चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे।

आरोपी को आगाह भी किया गया है कि चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना वह हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे। मामले में हिसार पुलिस ने IPC के सेक्शन 377 तहत केस दर्ज किया है। इसका कारण यह है कि जिस समय कर्मचारी का यौन शोषण हुआ, उस समय देश में नई भारतीय दंड संहिता लागू नहीं हुई थी।

बता दें कि पीड़ित दलित समाज का है।  इसलिए केस में SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं को भी जोड़ा गया है। इससे पहले गुरुवार रात को ही HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया था कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

राजेश कोथ संभालेंगे एसडीएम का कार्यभार

इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी की ओर से एक नया ऑर्डर जारी कर हिसार के एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर (EO) HCS अधिकारी राजेश कोथ को हांसी के SDM पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद को संभालने के आदेश मिले हैं।

Read More News….