(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित समाज सेवा समिति धर्मार्थ अस्पताल में मासिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 282 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लाभ उठाया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर में नेत्र रोग संबंधी 136, स्त्री रोग संबंधी 53, सामान्य बीमारी संबंधी 26, दंत रोग संबंधी 11 और शुगर संबंधी 56 लोगों ने जांच करवाई।
इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श भी दिया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली शर्मा ने बताया कि स्वस्थ मुंह और दांतों का स्वास्थ्य समाज में सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसी माना जाता है कि स्वस्थ मुंह से जीवन स्वस्थ होता है। आपके मसूड़े दांतों को घेरे रखकर उनको अपनी जगह पर जमाए रखते हैं, इसलिए मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए मुंह की सफाई अच्छी तरह करनी चाहिए। हमें रोजाना अपने दांतों पर दो बार ब्रश करना चाहिए, ताकि दांतों को बीमारियों से बचाया जा सके। साथ ही नियमित के अंतराल चिकित्सक से जांच करवाकर परामर्श लेना चाहिए।
डॉ. अंजली शर्मा ने बताया कि यदि मसूड़े लाल होकर फूल जाते है या उनसे खून निकलता है तो ऐसा संक्रमण के कारण हो सकता है। इसे मसूड़ों का शोथ (जिंजीवाइटिस) कहते हैं। ऐसे में तुरंत उपचार लेकर मुंह को दोबारा स्वस्थ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इलाज न करने पर मसूड़ों का शोथ गंभीर रोग में विकसित हो सकता है। आप अपने दांतों को खो भी सकते हैं।
डॉ. अंजली ने कहा विटामिन डी की कमी से भी दांत कमजोर होने लगते हैं। डायबिटीज के मरीजों को अकसर दांत से जुड़ी बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है। साथ ही मसूड़ों में इंफेक्शन या दांत गिरने का खतरा अधिक होता है, इसलिए समय-समय पर चिकित्सक से परामर्श लेने रहना चाहिए। इस मौके पर श्रीप्रकाश बंसल, श्याम बरेजा, डॉ. जेबी गर्ग, राजेंद्र गर्ग, नरेश बंसल, दीपक चोपड़ा, श्यामलाल गोयल, रमेश बंसल और सतपाल मौजूद रहे।