Health Minister Anil Vij

Health Minister Anil Vij ने एनएचएम के डायरेक्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री से की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की रखी मांग

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के डायरेक्टर राजनारायण कौशिक के खिलाफ शिकायत की है और मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी शिकायत करते हुए उन्होंने एसीएस और मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर अफसरशाही में भी हड़कंप है।

अनिल विज ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत दी है और उन्हें इनकंपिटेंट (अयोग्य) अधिकारी माना गया है। उन्होंने निदेशक की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से लिखा है। शिकायत में एनएचएम निदेशक को “नॉट स्किल्ड टू मैनेज ऑफिस” अधिकारी बताया गया है, जिससे मामले की गंभीरता साफ है।

स्वास्थ्य विभाग में उठापटक का मामले से हो सकता है संबंध

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में उठापटक और इस मामले का कोई संबंध हो सकता है और इस बारे में जांच की जा रही है। अब मामले की जांच होगी, तब ही सच्चाई सामने आएगी। इससे पहले प्रदेश सरकार ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

विज ने कई अधिकारियों को बनाया निशाना

इसके बावजूद अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सख्त नजर बनी हुई है। पिछले कुछ समय में अनिल विज ने कई अधिकारियों को निशाना बनाया है और उनकी कार्रवाई पर गूंज रही है। नए मामले के साथ भी उन्हें सुर्खियों में देखा जा रहा है। इस तरह के कायासों के बावजूद, सब जांच का इंतजार कर रहा है।