Hearing in court in sexual harassment case

Haryana के जूनियर महिला कोच के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में Court में सुनवाई, EX Sports Minister ने 6 जनवरी को मांगी थी छूट

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जूनियर महिला कोच के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में आज चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होगी। पीड़िता ने तीन एप्लिकेशन्स दाखिल की हैं और आरोपी पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह ने 6 जनवरी को कोर्ट में पेश होकर छूट मांगी थी।

बता दें कि जूनियर महिला कोच के वकीलों ने दाखिल की गई अर्जियों में पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके पहले संदीप सिंह ने छूट के लिए कोर्ट में आवेदन किया था, लेकिन उसे छूट नहीं मिली थी। आरोपी कोच पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद उससे अब तक कोई शर्त नहीं लगाई गई है। इससे पहले 6 जनवरी को संदीप सिंह ने कोर्ट में पेश होकर अपनी छूट के लिए मुख्यालय से मांग की थी। मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट में नई धारा 509 जोड़ी और शिकायत के लगभग 8 महीने बाद चार्जशीट कोर्ट में फाइल की थी।

15 07 2022 chandigarhdistrictcourt 22893241

केस की सुनवाई मजिस्ट्रेट से हटाकर सेशन कोर्ट में चलाई जा रही है और पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया। वकीलों ने आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है और सुनवाई को डे टू डे बेसिस पर चलाने की मांग भी की है। मामला 31 दिसंबर 2022 को शुरू हुआ था, जब जूनियर महिला कोच ने सेक्टर-26 थाना पुलिस में शिकायत की और मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद एसआईटी ने जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ चार्जशीट में नई धारा 509 जोड़ी और चार्जशीट कोर्ट में फाइल की गई।

Whatsapp Channel Join

download 1