- समालखा में साईं गार्डन के पास सर्विस लाइन पर नालों की सफाई न होने से बारिश का पानी जमा हो गया है।
- जलभराव से वाहन पलटने, सीमेंट खराब होने और सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
- स्थानीय लोगों ने प्रशासन व NHAI से तत्काल नालों की सफाई व जल निकासी की मांग की है।
समालखा,अशोक शर्मा
हरियाणा के समालखा में साईं गार्डन के समीप स्थित सर्विस लाइन एक बार फिर बरसात के पानी से भर गई है। बुधवार रात को हुई बारिश के बाद नालों की सफाई न होने के कारण पूरा क्षेत्र पानी से लबालब हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह कोई पहली बार नहीं है, कुछ दिन पूर्व हल्की बरसात में भी साईं गार्डन से लेकर अग्रवाल स्वीट्स तक का इलाका जलमग्न हो गया था। पानी की निकासी न होने के चलते सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनकी जानकारी वाहन चालकों को नहीं हो पाती। नतीजा यह हुआ कि करीब आधा दर्जन वाहन इन गड्ढों में पलट गए और लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के करीब 80 सीमेंट बैग भी इस वजह से खराब हो गए।
शिकायतों के बाद एनएचएआई विभाग ने केवल औपचारिकता निभाते हुए सड़क पर कंक्रीट मसाला डालकर दोनों ओर से सर्विस लाइन को बंद कर दिया था। लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने फिर से उस काम की पोल खोल दी, जब वही सड़क एक बार फिर पानी से भर गई।

तारा एनक्लेव कॉलोनी के निवासी बाबूलाल शर्मा, मामन छोकर, अजय कुमार, रामनिवास सिंगला, राजेश कुमार, ममता देवी और लक्ष्मी समेत अन्य लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण उन्हें अपने वाहन गलत दिशा में चलाने पड़ते हैं, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 15 दिन से यह पानी जमा हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। तारा एनक्लेव में करीब 400 से 500 मकान हैं और वहां के सभी लोग शहर जाने के लिए इसी सर्विस लाइन का इस्तेमाल करते हैं।
लोगों ने प्रशासन और NHAI से मांग की है कि जलभराव को तुरंत हटाया जाए, नालों की नियमित सफाई कराई जाए और सर्विस लाइन को चालू किया जाए, जिससे आवागमन में हो रही समस्या से राहत मिल सके।