High Court gave a blow to AAP-Congress alliance

High Court ने आप-कांग्रेस गठबंधन को दिया झटका, Chandigarh Mayor चुनाव अमान्य घोषित किए जाने की मांग, प्रदर्शनकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आप-कांग्रेस गठबंधन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की, लेकिन गठबंधन को कोई राहत नहीं मिली है।

हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ और निगम प्रशासन को तीन हफ्ते में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके पश्चात अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। हाईकोर्ट की तरफ से इस विवाद पर किसी बड़े फैसले की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने आप-कांग्रेस गठबंधन को झटका दिया है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को मेयर चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग सौंपी गई। गठबंधन ने खासतौर पर एक क्लिप का हाईकोर्ट को संज्ञान दिलाया है।

Chandigarh Mayor Elections 2024 01 304d3b48c163e4a12869a84dc1bfd884

अधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप

Whatsapp Channel Join

जिसमें अधिकारी अनिल मसीह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसके अनुसार उन्होंने गठबंधन के वोटों पर पेन से निशान लगाया और वोट इनवैलिड कर दिए। हाईकोर्ट में गठबंधन के प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि बीजेपी ने अधिकारी के सहयोग से मेयर चुनाव में धक्केशाही के साथ जीत हासिल की है।

18 01 2024 party news 0 115449502

आप-कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू

गठबंधन ने याचिका में मांग की है कि मेयर चुनाव में बीजेपी और अधिकारी के फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और इस मेयर चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए। शहर में आप-कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। वहीं पुलिस के मौके पर मौजूद भारी बल द्वारा स्थिति से निपटने का प्रयास किया जा रहा है।

chandigarh mayor election
download 29