Bharat Sankalp Yatra

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने विकसित Bharat Sankalp Yatra के प्रबंधों पर ली अधिकारियों की बैठक

कुरुक्षेत्र हरियाणा

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रबंधों को लेकर लघु सचिवालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की।

भारत सरकार शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। इसके साथ ही केन्द्र सरकार की 17 से ज्यादा योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी।

Screenshot 1036

इसके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह संकल्प यात्रा 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। यह यात्रा कुरुक्षेत्र के सभी गांव और वार्डों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेेगी और फीडबैक लेगी।

Whatsapp Channel Join