हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को तोहफा देते हुए उनके मासिक मानदेय में 400 से 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में सोमवार को पत्र जारी किया। अब 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14,750 रुपये, 10 वर्ष से कम अनुभव वाली को 13,250 रुपये और सहायकों को 7,900 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से सोमवार को जारी पत्र क्रमांक 57057-60 सीडी-11/WCD 2024 के अनुसार सभी जिला अधिकारियों को इस बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है। पत्र में बताया गया है कि बढ़ा हुआ वेतनमान अगस्त 2024 से लागू होगा।
हरियाणा बना सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य
इस बढ़ोतरी के बाद हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। फिलहाल 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को 14,000 रुपये मिलते थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 14,750 रुपये कर दिया गया है। 10 साल तक के अनुभव वाली और मिनी-आंगनबाड़ी वर्कर्स को पहले 12,500 रुपये मिलते थे, जिन्हें अब 13,250 रुपये दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय भी 7,500 रुपये से बढ़ाकर 7,900 रुपये कर दिया गया है।
हजारों कर्मियों को मिलेगा लाभ
इस बढ़ोतरी से प्रदेश की 23,486 आंगनबाड़ी वर्कर्स, 489 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और 21,732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। विभाग के निदेशक द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने 9 अगस्त को आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। यह बढ़ोतरी 16 अगस्त 2024 से प्रभावी होगी।