बहादुरगढ़ के झज्जर में रहने वाली हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश में जज बनने का सपना साकार किया है। हिमानी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कॉम्पिटेटिव परीक्षा में छठे नंबर पर रैंक हासिल की है। इस खुशी की खबर से उनके गांव में जश्न का माहौल है, लेकिन कुछ लोगों को इससे जलन हो रही है।
हिमानी के पिता दिनेश देशवाल किसान हैं और मां कविता गृहिणी हैं। हिमानी ने पिछले साल रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी और फिर तैयारी शुरू की थी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पढ़ाई करना भी जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऑफलाइन पढ़ाई करते समय इंटरनेट का यूज भी किया। हिमानी की मेहनत और लगन से उन्होंने अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया है।
अब वो यही चाहती हैं कि आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखें। उनके छोटे भाई ने दिल्ली में ऑडिटर के पद पर काम शुरू किया है और माता-पिता ने उसे उनके सपनों की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का साथ दिया है। इस खुशी की खबर से उनके गांव में हर कोई उत्साहित है और हिमानी को उनके परिवार और समाज की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।