➤हिमानी मोर टेनिस छोड़कर स्पोर्ट्स बिजनेस संभालेंगी
➤नीरज चोपड़ा के नाम से वार्षिक जेवलिन टूर्नामेंट की तैयारी
➤जनवरी में हिमानी व नीरज की सीक्रेट शादी, रिसेप्शन अभी लंबित
हरियाणा के गोल्डन बॉय और जेवलिन थ्रो के दिग्गज नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर अब टेनिस रैकेट छोड़कर स्पोर्ट्स और फिटनेस बिजनेस में सक्रिय होंगी। हिमानी ने अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई की है और न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट तथा एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए की डिग्री हासिल की है। अमेरिका में उन्होंने पार्ट-टाइम सहायक कोच और महिला टेनिस टीम की प्रबंधक के तौर पर भी काम किया।
सोनीपत निवासी हिमानी ने बताया कि शादी के बाद वह टेनिस नहीं खेलेंगी बल्कि स्पोर्ट्स बिजनेस संभालेंगी। इसके लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए के जॉब ऑफर को ठुकरा दिया। उनके पिता चांद मोर के अनुसार, यह हिमानी का खुद का फैसला है।
नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू टोक्यो ओलिंपिक और पेरिस ओलिंपिक में उनके प्रदर्शन के बाद बढ़कर 335 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। उनके एंडोर्समेंट से सालाना 4 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होती है। हाल ही में ऑडी इंडिया ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इसके अलावा नीरज कई ग्लोबल और घरेलू ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं।
नीरज के नाम पर हर साल स्पोर्ट्स इवेंट कराने की योजना भी बन रही है। इस साल 5 जुलाई को बेंगलुरु में “नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन थ्रो” का इवेंट हुआ, जिसमें हिमानी भी शामिल हुईं। उनके पिता चांद मोर ने बताया कि यह इवेंट अब हर साल आयोजित किया जाएगा।
हिमानी मोर की टेनिस यात्रा भी काफी रोचक रही है। चचेरे भाई नवीन मोर से प्रेरित होकर उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया। 2018 में डेब्यू के साल ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सिंगल्स में 42वीं और डबल्स में 27वीं रैंकिंग हासिल की। उन्होंने लगभग 14 सप्ताह तक AITA महिला डबल्स रैंकिंग में टॉप‑30 में रहकर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
नीरज और हिमानी ने 14-16 जनवरी 2025 के बीच हिमाचल के सोलन में सीक्रेट शादी की थी। शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। अब तक रिसेप्शन आयोजित नहीं किया गया है, क्योंकि नीरज लगातार टूर्नामेंट और डायमंड लीग की तैयारी में व्यस्त हैं। हिमानी यूरोप में नीरज के साथ रहकर उनके प्रैक्टिस शेड्यूल और डाइट का मैनेजमेंट कर रही हैं।
नीरज के पिता चांद मोर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रिसेप्शन की तारीख तय करना मुश्किल हो रहा है और “लगता है तब तक रिसेप्शन भी पुराना हो जाएगा।” हिमानी के साथ बातचीत भी सीमित हो रही है, क्योंकि वह अपने बिजनेस और नीरज के मैनेजमेंट में व्यस्त हैं।