राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती 1

हिमानी नरवाल हत्याकांड: परिजनों के सवालों के बीच हुड्डा बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला

हरियाणा

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के घर पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, परिजनों को दी सांत्वना।
● हिमानी की मां ने सवाल उठाए, कहा- सचिन अकेले हत्या नहीं कर सकता, साजिश का खुलासा हो।
● हुड्डा बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला, पुलिस से कराएंगे निष्पक्ष जांच।

Himani Narwal Case: रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिमानी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान हिमानी की मां सविता ने कई गंभीर सवाल खड़े किए।

सविता ने कहा कि मुख्य आरोपी सचिन अकेले इस वारदात को अंजाम नहीं दे सकता था। इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका है, जिसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केवल एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया है, जिसमें आरोपी सचिन की सिर्फ पीठ दिख रही है, चेहरा नहीं। फुटेज में सचिन लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है, जिससे लग रहा है कि वह नशे में था।

Whatsapp Channel Join

हिमानी के भाई जतिन ने भी पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक शुरुआती सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाए गए हैं, जिससे यह पता चले कि स्कूटी कौन लेकर आया और गया। जतिन का कहना है कि हो सकता है कोई और व्यक्ति दीवार कूदकर भागा हो और सचिन को शव ठिकाने लगाने के लिए मजबूर किया गया हो।

हुड्डा बोले- विधानसभा में उठाएंगे मामला
परिजनों की बात सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा दिलाया कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और एसपी से बात कर निष्पक्ष जांच कराएंगे। उन्होंने परिजनों से कहा कि यदि उन्हें किसी पर शक है तो वे नाम बताएं, पुलिस जांच कराएगी। इस पर हिमानी की मां ने कहा कि सचिन ही बता सकता है कि उसने यह काम किसके कहने पर किया।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
हिमानी के भाई जतिन ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपी शव लेकर ऑटो और बस से गया, लेकिन अभी तक पुलिस न तो ऑटो चालक का पता लगा पाई और न ही बस की सही जानकारी जुटा पाई है। उन्होंने सवाल किया कि जब कानून-व्यवस्था इतनी लचर है तो घरों में बहू-बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी?