हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में उसकी मां सविता ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि आरोपी सचिन ने उसकी बेटी की हत्या क्यों की, इसका असली कारण बताया जाए। उन्होंने पैसों के लेनदेन को हत्या की वजह मानने से इनकार कर दिया है और साजिश का शक जताया है।
सविता का कहना है कि उनकी बेटी हिमानी कई लोगों से पैसे लेती और देती थी, लेकिन पैसों को लेकर हत्या कर देना कोई वजह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आरोपी सचिन ने हत्या के बाद घर का सामान भी ले जाने की कोशिश की जो यह साबित करता है कि मामला सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं है।
मां सविता का आरोप है कि सचिन कोई सोची-समझी साजिश के तहत उनकी बेटी के घर आया था। उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन डेढ़ साल से हिमानी को जानता था, यह सिर्फ उसका अपना बचाव करने का तरीका है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सचिन के असली इरादों और हत्या की सही वजह को सामने लाया जाए।
सविता ने अपनी बेटी को याद करते हुए कहा कि वह राजनीति में एक साफ-सुथरी छवि के साथ आगे बढ़ना चाहती थी। वह 10 साल से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी और जहां भी जाती थी, उसके साथ 10 गाड़ियां चलती थीं। अगर वह गलत होती, तो पहले ही कोई उसे निशाना बना सकता था।
मां सविता ने यह भी साफ किया कि उनकी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश लड़कों की तरह की थी। अगर उसके जीवन में कोई होता, तो वह छुपाने वालों में से नहीं थी। उनका कहना है कि हिमानी के घर आने-जाने वाले कई लोग थे, लेकिन सचिन कब और क्यों आया, यह प्रशासन को बताना चाहिए।