hindee divas par bachchon ne dee sundar prastutiyaan, hain ham vatan hain hindostaan kathan ko kiya saarthak

हिंदी दिवस पर बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, हैं हम वतन हैं हिंदोस्तां कथन को किया सार्थक

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के समालखा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने हिंदी दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में रंगारंग प्रस्तुति देकर सबको अचंभित कर दिया। बच्चों ने हैं हम वतन हैं हिंदोस्तां कथन को सार्थक कर दिखाया।
हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह के 50वें जन्मदिन पर हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया। अतः ये दिन ही हिंदी दिवस मनाने के लिए श्रेष्ठ माना गया। तभी से हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी हमारी राजभाषा है। भारतीय ही नहीं, विदेशी भी हिंदी प्रेमी हैं। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका अर्चना जैन ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षकों को सम्मानित किया। अर्चना जैन ने कहा कि हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि वह एक सरगम है, जो हमें अपनी मातृभूमि से जोड़ती है। हमारे मन में दूसरों के प्रति प्रेम और सम्मान पैदा करती है। इस बच्चों की ओर से सुनाई गई कविता के कुछ अंश इस प्रकार हैं
हिंदी से बना हिंदुस्तान,
तभी तो है ये देश महान,
हिंदी भाषा की उन्नति के लिए ,
अपना सब कुछ कुर्बान है।