हरियाणा के हिसार के उकलाना मंडी के नजदीक बुड्ढा खेड़ा से बिठमड़ा रोड पर ट्रेक्टर ट्राली और टाटा ऐस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसमें टाटा ऐस के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उकलाना थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक के भाई तरसेम के बयान पर ट्रेक्टर ड्रराइवर के खिलाफ 304 ए सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर किया हे।
मृतक का नाम नायब है और वह बिठमड़ा गांव का रहने वाला था। वह शादीशुदा था और दो लड़कों व एक लड़की का पिता था। परिवार वालों ने बताया कि नायब 7-8 सालों से सब्जी बेचने का काम करता था। वह उकलाना मंडी में ही सब्जी बेचता था। वह घर से टाटा ऐस गाड़ी लेकर सब्जी मंडी उकलाना जा रहा था।
ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार
बुड्ढा खेड़ा रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली का बैलेंस बिगड़ गया और ट्राली गाड़ी से टकरा गई। इसमें नायब के सिर में गहरी चोट लगी। ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। टाटा ऐस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।