- इस सप्ताह जयपुर और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना
- मई में जम्मू और अहमदाबाद की फ्लाइट्स भी हो सकती हैं शुरू
- हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कैंटीन शुरू, पहली उड़ानों में 220 यात्री
Hisar Airport: हरियाणा के इकलौते हिसार एयरपोर्ट से विमान सेवाओं का और विस्तार होने जा रहा है। अभी तक यहां से अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन अब जयपुर और चंडीगढ़ को भी इससे जोड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों शहरों के लिए फ्लाइट इसी सप्ताह शुरू की जा सकती है, और इसकी शुरुआत एलायंस एयर कंपनी द्वारा की जाएगी। फ्लाइट को हरी झंडी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिखाएंगे।
यही नहीं, मई महीने में हिसार से जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है। नागरिक उड्डयन विभाग इसके लिए तैयारियों में जुटा है। वहीं अंबाला एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ी तैयारी है। यहां से पांच नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने का प्लान है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। उन्होंने इसे हरियाणा के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया था। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन उड़ानों का प्रस्ताव एटीसी को भेजा गया है। दो-तीन दिनों में शेड्यूल मिलने की संभावना है। अयोध्या की तर्ज पर ये फ्लाइट्स दोनों शहरों में जाकर लौटेंगी
जब टाइम टेबल मिल जाएगा तो एलायंस एयर और विभागीय अधिकारियों के बीच किराया तय करने को लेकर बैठक की जाएगी। हिसार एयरपोर्ट अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियंत्रण में आ गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार एयरपोर्ट पर कैंटीन भी शुरू की गई है, जहां 86 रुपए में चाय और 143 रुपए में वेज मैगी जैसी चीजें उपलब्ध हैं। हालांकि इनकी क्वालिटी बेहतर बताई जा रही है। पहले दिन यात्रियों को जहाज तक रोडवेज की बस से पहुंचाया गया।
हिसार एयरपोर्ट से पहले दिन 220 यात्रियों ने उड़ान भरी। दिल्ली-हिसार और हिसार-अयोध्या दोनों रूट्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। दिल्ली से हिसार फ्लाइट में 64 यात्री पहुंचे, वहीं अयोध्या के लिए 59 और वहां से लौटते समय 41 यात्री विमान में सवार हुए। हिसार से दिल्ली की फ्लाइट में 56 यात्री गए।