मधुमक्खियों ने रोक दी Indigo की फ्लाइट पढ़ें पूरी खबर10

असिस्टेंट प्रोफेसर के एक्‍पेरिमेंट करने की सनक ने ले ली निर्दोष की जान, बेचा था विस्फोटक भरा पाइप

हरियाणा

हिसार में कबाड़ की दुकान पर हुए ब्लास्ट का आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज गिरफ्तार
विस्फोटक से भरा पाइप बेचने की पुष्टि, जानबूझकर बेचा था जिंदा बम
धमाके में कबाड़ी श्रीचंद की मौत, एक अन्य कर्मचारी की भी हालत गंभीर


हरियाणा के हिसार जिले में कबाड़ की दुकान पर हुए खतरनाक ब्लास्ट केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि विस्फोटक सामग्री से भरा लोहे का पाइप किसी आम स्क्रैप सप्लायर ने नहीं, बल्कि महेंद्रगढ़ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज ने बेचा था। आरोपी प्रोफेसर ने कबाड़ी को ये पाइप जानबूझकर बेचा, जबकि उसे स्पष्ट रूप से मालूम था कि उसमें खतरनाक विस्फोटक भरा हुआ है। 23 जून को हिसार के ऋषि नगर स्थित कबाड़ दुकान पर इस पाइप को जब तराजू पर रखा गया, तभी जोरदार धमाका हो गया, जिसमें कबाड़ी श्रीचंद की मौत हो गई और दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Whatsapp Channel Join

5 1750864896

पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अंततः सेक्टर 14, हिसार की कोठी नंबर 1409 में रहने वाले आरोपी पंकज तक पहुंची। पूछताछ में पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह केमिकल एक्सपेरिमेंट करता रहता है और यह विस्फोटक भी एक असफल प्रयोग का हिस्सा था। इसके बाद उसने इसे कबाड़ समझकर कबाड़ी श्रीचंद को बेच दिया।

पंकज का प्रोफाइल और बैकग्राउंड भी चौंकाने वाला है। वह मूल रूप से बरवाला का रहने वाला है और सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उसके पास पत्रकारिता में पीएचडी है। हाल ही में उसने दूसरी जाति की महिला से प्रेम विवाह किया है। उसके माता-पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं और भाई भी लेक्चरर है। हिसार की कोठी में वह बीच-बीच में आता था, और यहीं पर केमिकल प्रयोग कर रहा था।

पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है ताकि यह जानकारी हासिल की जा सके कि उसने विस्फोटक सामग्री कहां से खरीदी, क्यों खरीदी और क्या इरादा था।

घटना का विवरण बेहद भयावह है। 23 जून को श्रीचंद अपने साले सुशील की कबाड़ दुकान पर रिक्शे से कबाड़ लेकर आया था। तराजू पर जब उसने पाइप से भरा कट्टा रखा तो उसमें विस्फोट हो गया। धमाके के बाद लोहे का टुकड़ा उसके पेट में घुस गया और वहीं घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान अन्य दो लोग भी घायल हुए — एक के कान का पर्दा फटा और दूसरे की गर्दन पर गंभीर चोट आई।

जांच अधिकारी मनमोहन सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी पंकज को पाइप में भरे विस्फोटक की जानकारी थी, फिर भी उसने इसे बेचने का दुस्साहस किया। अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या पंकज के पास और भी ऐसे खतरनाक पदार्थ हैं और क्या वह किसी व्यापक साजिश का हिस्सा था।