CM flying team raided the workshop

Hisar : वर्कशॉप पर सीएम फ्लाइंग टीम ने मारा छापा, 17 घरेलू सिलेंडर सहित गैस भरने की मशीन जब्त, गाड़ियों में भरी जा रही थी गैस

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हिसार के हांसी में मॉडल टाउन के पास स्थित बाला जी सर्विस वर्क शॉप पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा। इसके दौरान खाद्य-आपूर्ति विभाग और हांसी पुलिस को भी सूचित किया गया था। टीम ने इस वर्कशॉप से 17 घरेलू सिलेंडर और 1 गैस भरने की मशीन जब्त की है। सभी सिलेंडर भारत गैस के हैं जैसा बताया जा रहा है। वर्कशॉप के मालिक चिराग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक टीम ने मौके से 10 भरे और 7 खाली सिलेंडर बरामद किए हैं। सीएम फ्लाइंग टीम को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बाला जी सर्विस पर गाड़ियों में अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडरों से गैस भरी जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए आज टीम ने मौके पर छापामारी की।

26 08 2023 domestic gas filling work 2023827 161545

छापामारी में सीएम फ्लाइंग टीम के एएसआई राकेश कुमार और शैलेश कुलदीप, खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम में इंस्पेक्टर अनुराग और इंस्पेक्टर प्रदीप सैनी तथा स्थानीय पुलिस के रविंदर शामिल थे।

Whatsapp Channel Join