WhatsApp Image 2025 02 12 at 3.06.12 PM

Hisar : शराब से भरी गाड़ी छीनने की साजिश, पिस्तौल की नोक पर लूट, 2 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा हिसार

Hisar में शराब से भरी आयशर गाड़ी लूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20/21 जनवरी 2025 की रात अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीन ली। हालांकि, पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर ही इस लूट का खुलासा कर दिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुई वारदात?
शिकायतकर्ता संदीप कुमार, जो भिवानी के कलिंगा का रहने वाला है, ने बताया कि वह शराब से भरी आयशर गाड़ी को हिसार इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम में खाली करने जा रहा था। आधी रात के बाद जब गोदाम नहीं मिला, तो उसने रास्ते में खड़े तीन युवकों से पता पूछा। तभी युवकों ने देसी कट्टा तानकर उसका मोबाइल, 5 हजार रुपये नकद और पूरी गाड़ी लूट ली और फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस एक्टिव हो गई। ASI वीरेंद्र और मुख्य सिपाही राज सिंह की टीम ने तेजी से जांच शुरू की और महज 2 घंटे के भीतर हिसार के सेक्टर 27/28 क्षेत्र से छीनी गई गाड़ी बरामद कर ली। पुलिस को देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली गई।

Whatsapp Channel Join

गिरफ्तार हुए आरोपी
जांच के दौरान तीनों आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ गिन्नी (सूर्य नगर, हिसार), साहिल उर्फ लिंदू और परमदीप (न्यू मॉडल टाउन, हिसार) के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

अन्य खबरें