हिसार के हांसी में साइबर ठगों ने सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी से धोखाधड़ी करके उसकी अश्लील वीडियो बनाई और 12 लाख 47 हजार 500 रुपए की ठगी की। पीड़ित ने बताया कि उसे वॉट्सऐप पर कॉल आई और उसकी वीडियो रिकॉर्ड की गई। ठगों ने उसे सीबीआई के अधिकारी बताकर धमकाया कि उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगी।
ठगों ने उससे रुकवाने के नाम पर पहले 2 लाख 49 हजार 500 रुपए की मांग की, जो उसने एक खाते में भेज दिए। फिर उन्होंने कहा कि वीडियो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी है और उसे हटाने के लिए 4 गुणा ज्यादा पैसा चाहिए। उन्होंने और 9 लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद पीड़ित ने और पैसे दिए। इस तरह उससे कुल 12 लाख 47 हजार 500 रुपए ठगे गए।
पुलिस ने मामले की छानबीन की शुरू
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में छानबीन शुरू की है और अज्ञात ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीड़ित ने बताया कि उसने ठगों के दबाव में आकर पैसे भेज दिए, लेकिन अब वह मामले को लेकर सही कदम उठा रहा है। इस तरह की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में सतर्क रहना जरूरी है और ऐसी धमकियों पर न आना चाहिए।