maxresdefault 1

Hisar : दोबारा DJ नहीं लगाया तो बदमाशों ने Sound House में Petrol डालकर लगाई आग

हरियाणा हिसार

शादी के बनौरा कार्यक्रम में दोबारा डीजे नही लगाने पर तीन युवकों ने आदमपुर खंड कार्यालय के पास स्थित एक साउंड हाउस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आगजनी में जहां दुकान में कारिंदे न होने की वजह से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं कुछ सामान जल गया। आग लगाने की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है ।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सदलपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वीरवार रात को गांव सदलपुर के ढांड रोड़ स्थित सुशील भादू की ढाणी में शादी समारोह में बनौरा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए सुशील कुमार ने डीजे साउंड बुक किया था। दुकान के कारिंदे सदलपुर निवासी धर्मवीर व पवन गाड़ी में सामान लोड करके कार्यक्रम में गए हुए थे। रात करीब 11 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद धर्मवीर ने सामान डालकर भोडिया रोड पर गांव सदलपुर में लाकर गाड़ी को खड़ा कर दिया।

दो अलग-अलग नंबरों से आया फोन

Whatsapp Channel Join

इसके बाद धर्मवीर के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया और सामने वाले ने अपना नाम रवि और गुलाब बताया। दोनों ने कहा कि डीजे साउंड को दोबारा सुशील के घर लेकर आओ। अगर दोबारा डीजे नही लगाया तो तुम्हें गांव सदलपुर में दोबारा डीजे नही लगाने देंगे और दुकान में आग लगा देंगे। देर रात करीब तीन बजे पड़ोसी का फोन आया और बताया कि दुकान में आग लगी है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।