हरियाणा के हिसार जिले के कृष्ण नगर में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब दो हमलावरों ने एक डॉक्टर और एक वकील पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लेकिन घायलों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों से चाकू छीन लिया, जिससे हालात और बिगड़ने से बच गए। वारदात का पूरा घटनाक्रम गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
हमलावरों ने अचानक किया हमला, भीड़ जुटते ही हुए फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्ण नगर निवासी डॉक्टर आकाश और उनके भाई वकील हरियंत रविवार शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक के पास खड़े थे। तभी अचानक दो हमलावर वहां पहुंचे और दोनों भाइयों से मारपीट शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस दौरान आकाश के सीने पर और हरियंत की नाक पर चाकू से वार किए गए। शोर मचाने और लोगों की भीड़ इकट्ठी होने पर दोनों हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस तलाश में जुटी
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों हमलावर पीड़ित भाइयों को पीट रहे थे और फिर चाकू से हमला कर दिया। जैसे ही स्थानीय लोग इकट्ठा हुए, वे पैदल ही फरार हो गए। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
विदेश से पढ़ाई कर लौटा था डॉक्टर, वकील भाई होली पर आया था घर
घायलों के ताऊ ने बताया कि डॉक्टर आकाश हाल ही में विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर भारत लौटा था और वर्तमान में एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। वहीं, उसका भाई हरियंत गुरुग्राम में वकालत की प्रैक्टिस कर रहा है और होली के त्योहार के लिए हिसार आया हुआ था। परिवार के मुताबिक, दोनों भाइयों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में यह हमला चौंकाने वाला है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।