हिसार के लघुसचिवालय में विभिन्न किसान संगठनों ने बीमा क्लेम, एमएसपी सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।
किसानों ने बताया कि हिसार में एक दिवसीय प्रदर्शन जिले भर से आए किसानों ने किया, वही 10 जनवरी को रोहतक व 19 जनवरी को करनाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। वही इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नही हुई तो प्रदेश भर के किसान संगठन मिंटिग प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

लघुसचिवालय में प्रदर्शन करने वाले किसान एचएयू के गेट 4 के सामने इक्कठा हुए और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय पहुंचे। इस दौरान किसान अपने साथ हल लेकर आए थे। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी सुरक्षा हेतु मौके पर पहुंचा।