➤नारनौंद क्षेत्र के 16 से अधिक गांव भारी बारिश के बाद जलमग्न, हजारों एकड़ फसल बर्बाद।
➤कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर ₹60,000 प्रति एकड़ मुआवजा और विशेष गिरदावरी की मांग की।
➤विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा।
हरियाणा के हिसार जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है। खेतों में पानी भर जाने से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इस गंभीर हालात को देखते हुए कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए 60,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा और विशेष गिरदावरी कराने की मांग रखी।
विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से उन गांवों की स्थिति रखी जो बाढ़ की चपेट में हैं — जिनमें उगालन, धर्मखेड़ी, खेड़ा रांगड़ान, मोहला, बड़छप्पर, पुट्ठी, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, भकलाना, बडाला, खरबला, बास अकबरपुर, बास खुर्द, बास बादशाहपुर, बास आजमशाहपुर, भाटोल जाटान, पेटवाड़, सिंघवा राघो समेत कई अन्य गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मानसून की पहली ही बारिश ने जलभराव के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे न केवल मौजूदा फसलें नष्ट हो गई हैं बल्कि आगामी फसल सीजन की उम्मीदें भी धूमिल हो गई हैं।
विधायक पेटवाड़ ने इससे पहले इन गांवों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया और किसानों की पीड़ा को समझा। उन्होंने बताया कि 16 से 17 गांवों में हालात अत्यंत गंभीर हैं, और प्रशासनिक मदद के अभाव में किसान बेहद परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय किसी राजनीतिक बहस का नहीं, बल्कि किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है। उन्होंने प्रशासन और सिंचाई विभाग को निर्देश देने की बात कही कि तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था की जाए ताकि और अधिक नुकसान से बचा जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि इन गांवों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि राहत कार्यों में तेज़ी लाई जा सके और बिना देरी के किसानों को आर्थिक सहायता मिले।
विधायक ने किसानों से भी संयम बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि वह हर स्तर पर उनकी आवाज उठाते रहेंगे और सरकार को उनके हर हक के लिए जवाबदेह बनाएंगे।