Hisar ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में गुरुवार को अनोखा मामला सामने आया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा के पूर्व जिला सचिव घोलू गुर्जर ने तहसीलदार पर बदतमीजी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। घोलू गुर्जर ने मंत्री के सामने हाथ जोड़कर कहा कि तहसीलदार ने न केवल उनके साथ गंदा व्यवहार किया, बल्कि ऑफिस में पानी पीने पर भी उनकी बेइज्जती की।
आत्मसम्मान की रक्षा की लगाई गुहार
भाजपा नेता घोलू गुर्जर ने मंत्री से मांग की कि उनके आत्मसम्मान की रक्षा के लिए तहसीलदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, अधिकारी पर एक्शन लिया जाए। घोलू ने बताया कि वह भाजपा नेता होने के साथ-साथ एक टिकट के दावेदार भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि तहसीलदार ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं का समर्थन
घोलू गुर्जर के आरोपों का समर्थन भाजपा के अन्य नेताओं ने भी किया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार उनके साथ भी दुर्व्यवहार कर चुका है। वहीं, तहसीलदार ने बैठक में तहसीलदार का पक्ष रखते हुए इन आरोपों को निराधार बताया।
मंत्री ने गठित की जांच कमेटी
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और बार प्रधान को भी शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा, “अगर जांच में तहसीलदार दोषी पाया गया तो उसे सस्पेंड किया जाएगा।”