गांव सिसाय में कुई में सफाई करते हुए 2 की मौत

हिसार

शहर के एक क्षेत्र में कुई की सफाई करते हुए 2 व्यक्तियों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया, परंतु डाक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी अनुसार हिसार शहर के गांव सिसाय में एक 50 वर्षीय व्यक्ति मंदिर में पानी लाने के लिए कुई की सपफाई करने के लिए उतरा था, लेकिन जहरीली गैस चढ जाने के कारण वह बेसुध हो गया। जिसे बचाने के लिए 35 वर्षीय सुनील भी कुई में उतरा और वो भी जहरीली गैस का शिकार हो गया।

बताया जा रहा है कि मंदिर में पानी का इस्तेमाल करने के लिए कुई की सफाई करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि कुई में जमा गंदगी से जहरीली गैस का शिकार होना पड़ जाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Whatsapp Channel Join

वहीं दोनों व्यक्तियों को कुई से बाहर निकालकार अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।