हांसी

JJP नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड के 2 शूटर गिरफ्तार

हिसार

हांसी में 10 जुलाई को JJP नेता रविंद्र सैनी की हीरो मोटर्स एजेंसी के शोरूम के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला इतना बढ़ गया था कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस हत्याकांड के 3 महीने के अंदर गुत्थी सुलझाते हुए बाकी बचे 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Screenshot 310

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित गांव निदाना और मनीष गांव अलखपुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों ने ही रविंद्र सैनी पर गोलियां बरसाकर हत्या की थी। यह दोनों 3 महीने से पुलिस से लुका छिपी खेल रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर बैंगलुरू में छिप गए थे। वह हाल ही में अपने परिवार से मिलने आ रहे थे कि सीआईए को इसकी भनक लग गई और दोनों को गोहाना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 311

पुलिस ने बताया कि दोनों ने रंजिश में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 गन बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 2 गन से ही फायर किए थे। सभी गन बरामद कर ली गई है। पकड़ गए आरोपी सुमित पर हत्या व लड़ाई झगड़े के केस दर्ज हैं वहीं मनीष पर हत्या, हत्या प्रयास के 3 मुकदमे और लड़ाई झगड़ सहकत एक्साईज एक्ट में केस दर्ज है।

अन्य खबरें