Young man beaten on Holi

Hisar के हैबतपुर में गली में फाग खेल रहे युवक को जमकर पीटा, गर्दन और कंधे पर आईं गुम चोट

हिसार

हरियाणा के जिला हिसार के गांव हैबतपुर में होली (फाग) के दिन झगड़े में युवक को पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक युवक को गंभीर चोट आई हैं। युवक को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी पहचान पंकज निवासी हैबतपुर के रूप में हुई है। वहीं चोट ज्यादा होने के चलते परिजन प्राथमिक उपचार के बाद घायल पंकज को निजी अस्पताल में ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।

युवक के परिजनों का कहना है कि पंकज बीते दिन गली में फाग खेल रहा था। इस दौरान पंकज की गांव के ही कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। इसके बाद झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि हमलावरों ने युवक की पिटाई क्यों की, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। आरोप है कि युवकों ने पंकज को गंभीर चोट मारी है। जिससे उसके कंधे और गर्दन पर गुम चोट आई हैं। पंकज पर हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए।

इस दौरान आस पड़ोस के लोगों के पंकज के परिजनों को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनका बेटा पंकज गली में बेहोशी की हालत में पड़ा था। परिजनों के अनुसार पंकज के कंधे और गर्दन पर चोट मारी गई है। इसके बाद परिजन घायल को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।