हरियाणा के Hisar के दिल्ली हाईवे पर मौजूद हिसार कैंट के सामने करीब 200 महिलाओं ने धरना लगाकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठी महिलाओं ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता इसके अलावा ठेकेदार मनमानी करता है। इस दौरान ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तपती गर्मी में बैठी महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। महिला लक्ष्मी ने बताया कि काफी लंबे समय से हिसार कैंट के अंदर वह मजदूरी का काम करती है जिसका वेतन उन्हें समय पर नहीं मिलता। इसके अलावा उनका पीएफ 3100 रुपए काटा जाता है। जब पी एफ की डिमांड की जाती है तो उन्हें पीएफ समय पर नहीं दिया जाता।
सातरोड की महिला ने बताया कि हमारी मांग है कि लेबर का टाइम निर्धारित होना चाहिए वहीं कुछ महिलाओं का PF नहीं कटता है उनका पीएफ काटना चाहिए वही ठेकेदार मनमानी करता है जिससे महिलाएं परेशान है वही प्रतिदिन कैंट में एंट्री के समय काफी देर तक उन्हें लाइनों में लगना पड़ता है जिसके चलते महिलाओं को परेशानी का सामना होता है।

वहीं धरने पर किसान यूनियन के नेता भी पहुंचे और अपना समर्थन दिया किसान नेता शमशेर नम्बरदार ने कहा कि कारी 15 सालों से महिलाएं कैंट में लेबर का काम करती है लेकिन इस बार जो महिला सिक्योरिटी इंचार्ज है वह लेबर महिलाओं को परेशान करती है पहले 6 महीने और साल में महिला मजदूर को पीएफ मिलता था लेकिन अब लंबे समय से उन्हें पीएफ नहीं मिल रहा। वही मौके पर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची और धरने पर बैठे महिलाओं को आश्वासन दिया कि आने वाले 24 घंटे में आपकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा इसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया।