Haryana News : हरियाणा के सरकारी महकमों में रिश्वत का खेल जारी है। कभी किसी जिले या किसी खंड में सरकारी बाबू एसीबी के राडार पर नजर आ रहे हैं। जहां लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और सरकारी अफसर आचार संहिता की दुहाई दे रहे हैं, वहीं सरकारी महकमों में रिश्वत का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के हिसार स्थित कार्यालय में तैनात सहायक सुरेंद्र सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के हिसार पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
आरोपी सहायक सुरेंद्र सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के दोस्त को प्लाट का री-अलॉटमेंट पत्र जारी करने के बदले में 8000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे लेते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।





