accident

Hisar में हादसा: मजदूरों से भरी गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, 10 लोग घायल

हिसार

Hisar जिले के हांसी में मजदूरों से भरी आयशर गाड़ी को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।

यूपी के मैनपुरी निवासी रामदत्त ने बताया कि वह अपने 25 से 30 साथियों के साथ यूपी से राजस्थान के हनुमानगढ़ ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए जा रहे थे। घायलों में आरती, रामदत्त, अंजू, वर्षा, सुधीर और सुरजीत शामिल हैं।

27412747 9086 404d a396 acafce0137fd 1725862473807

रामदत्त ने कहा कि सुबह करीब 10 बजे जब उनकी आयशर गाड़ी दिल्ली-हिसार बाइपास पर बरवाला पुल के पास पहुंची, तो एक पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रुकवाया और ब्रेक लगवाए। इसी दौरान, पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें