Haryana Politics : हरियाणा के जिला हिसार के आदमपुर मंडी हलके में लोगों के अंदर का दर्द आखिर फूट ही पड़ा। लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई को टिकट न देकर बैकफुट पर आने का काम किया है। अगर भाजपा कुलदीप बिश्नोई को चुनावी रण में उतारती तो शायद हलके के लोग एकतरफा वोट देते। लोगों का कहना है कि आदमपुर मंडी हलका शुरू से ही भजनलाल परिवार से जुड़ा है।
स्थानीय गांव सदलपुर के लोगों का कहना है कि भजनलाल के राज में आदमपुर मंडी को मिनी चंडीगढ़ के नाम से जाना जाता था। भजनलाल ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए हलके में कई विकास कार्य करवाए हैं। उनके राज में मिडल, सीनियर सैकेंडरी स्कूल से लेकर आईटीआई और पॉलिटैक्निक कॉलेज स्थापित किए गए। भजनलाल हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहा है, लेकिन पिछली बार सांसद बृजेंद्र सिंह को वोट देने के बावजूद उन्होंने कभी हलके का दौरा कर लोगों के दुख को समझने का प्रयास नहीं किया है।

वहीं लोगों का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी भजनलाल के पुत्र चंद्रमोहन बिश्नोई को चुनावी रण में उतारती है तो हलका एक तरफा उन्हें वोट देकर जीत दिलवाएगा। हलके के लोग भजनलाल के परिवार के अलावा किसी को वोट नहीं देंगे। लोगों का कहना है कि अगर चंद्रमोहन बिश्नोई को भी टिकट नहीं मिला तो वह नोटा का बटन दबाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
लोगों का आरोप है कि भाजपा राज में हलके में कोई विकास कार्य नहीं करवाए गए हैं। लोगों को विकास कार्यों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अगर भजनलाल परिवार को टिकट नहीं मिलता है तो लोग नोटा का बटन दबाने को तैयार है। पूरे हलके का मत है कि वह किसी भी पार्टी के अन्य उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। उनका कहना है कि वह बृजेंद्र सिंह को पहले वोट देकर देख चुके हैं। बिना शक्ल देखे वोट देने के बावजूद सांसद बृजेंद्र सिंह कभी हलके में नहीं पहुंचे। उन्होंने कभी लोगों की सुनवाई नहीं की।

वहीं युवा वर्ग का कहना है कि वह सिर्फ विकास के नाम पर ही वोट देंगे। जो पार्टी हलके में विकास कार्य करवाएगी। युवा वर्ग उसी पार्टी के साथ रहेगा। भजनलाल के राज में युवाओं को नौकरियां मिली। इतना ही नहीं, हलके में खूब विकास कार्य करवाए गए।
लोगों का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई को टिकट नहीं मिलने से हलके के लोगों में रोष है। भाजपा ने रणजीत चौटाला को टिकट देकर गलत कदम उठाया है, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना ही पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री रहते हुए भी कोई कार्य नहीं करवाए हैं। भाजपा ने खुद अपने पैरों पर कुलहाड़ी मारने का काम किया है।