विधायक छौक्कर के बाद अब 3 कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की रेड, नेता की पत्नी का हंगामा, नौकरानी भी उलझी

बड़ी ख़बर हिसार

हरियाणा के हिसार में ईडी ने कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक, वेदपाल तंवर व वजीर के घर पर रेड की है। ईडी की टीम ने सुबह पुलिस टीम के साथ मिलकर रेड की। इस दौरान किसी को घरों से बाहर नहीं जाने दिया गया।

सभी नेता भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। इससे पहले पानीपत के हलका समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर भी ईडी की रेड पड़ चुकी है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी हैं।

इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने हिसार में व्यापारी वेदपाल तंवर व हिसार के हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक व वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की है। ईडी की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया है। तीनों के घरों पर फिलहाल कारर्वाई चल रही है। सुरेंद्र मलिक का निधन हो चुका है। मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराने के मामले में वेदपाल पंवार चर्चा में आए थे। हालांकि अभी तक अधिकारिक रुप से ईडी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी।

Whatsapp Channel Join

असली हैं या नकली, हमें तो यह भी नहीं पता

WhatsApp Image 2023 08 02 at 23.12.34

ईडी की रेड के दौरान वेदपाल तंवर की पत्नी घर से बाहर आई। उन्होंने कहा कि यह लोग असली हैं या नकली, हमें तो यह भी नहीं पता है। पूरे परिवार को सुबह 8 बजे से बैठाकर रखा गया है। उनके पति भी घर पर नहीं हैं। उन्हें यह भी नहीं बताया जा रहा है, यह क्यों आए हैं। इस दौरान करीब 5 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद सुरक्षाकर्मी वेदपाल तंवर की पत्नी को घर के अंदर ले गए।

झगड़ा कर लौटी नौकरानी

वेदपाल तंवर के घर काम कर जब नौकरानी बाहर निकलने लगी तो सिक्योरिटी ने उन्हें बाहर जाने से मना कर दिया। इसके बाद नौकरानी झगड़ा करने लगी। उसने कहा कि वह पूरा दिन यहां नहीं बैठी रहेगी। सिक्योरिटी से झगड़ा करते हुए नौकरानी बाहर निकल गई। वहीं कुछ लोग वेदपाल तंवर से मिलने के लिए तोशाम से पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया।

WhatsApp Image 2023 08 02 at 23.12.33