JP

Hisar : चुनाव के बाद JP ने कांग्रेस नेता को लिया आड़े हाथों, बोले- जनता जान चुकी है कि इनके पल्ले कुछ नहीं

हिसार राजनीति

लोकसभा चुनाव के दो दिन बाद Hisar लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कांग्रेस के ही नेता पर भंडास निकलते हुए कहा कि यह तो वही कहावत हो गई थोथा चना बाजे घणा वाली ऐसे नेताओं स्टीक बैठती है। उचाना हल्के की जनता जान चुकी है कि अब इनके पल्ले कुछ नहीं बचा है और उचाना की जनता ने उन्हें दिल खोलकर वोट दिए। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मंगलवार को हिसार के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे।

जयप्रकाश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि उचाना हल्के की जनता के साथ-साथ अन्य लड़कों की जनता ने भी खुले दिल से उन्हें वोट दिए हैं लेकिन कुछ नेता पीठ में छोड़ घूमने का काम कर रहे थे और वोट काटने में लगे हुए थे। लेकिन जनता जागरुक हो चुकी है और उनके किसी भी बहता हवा में आए बगैर हिसार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में उनका दिल से समर्थन किया है। जो लोग उचाना में उनका वोट काटना चाहते थे उनसे एक प्रतिशत भी कोई फर्क नहीं पड़ा और पूरे के पूरे वोट कांग्रेस की झोली में डालने का काम मतदाता ने किया है।

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से जयप्रकाश उर्फ जेपी को प्रत्याशी बनाने के बाद कांग्रेस का दूसरा धड़ा चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए था। हालांकि कुछ नेता चुनाव प्रचार में पार्टी हाई कमान की खिंचाई के बाद नजर जरूर आए परंतु नीचे नीचे उनके कार्यकर्ता जयप्रकाश की जड़ों को कमजोर करने में लगे हुए थे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा का पैतृक गांव उकलाना हल्के में है और आवास हिसार लोकसभा सीट में ही आता है लेकिन वह एक दिन भी जयप्रकाश के लिए वोट मांगने नहीं आई और ना ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जयप्रकाश के लिए प्रचार किया। जबकि कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे बृजेंद्र सिंह में भी जेपी के लिए प्रचार नहीं किया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें