Hisar में एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट को बंद कर दिया गया है बीते एक सप्ताह से व्यापारियों से लगातार फिरौती मांगी जा रही है जिसके चलते शुक्रवार यानी आज 28 जून को ऑटो मार्केट के सभी व्यापारियों ने मिलकर मार्केट को बंद कर दिया है और मांग उठाई है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
बता दें कि बजरंगदास कारक कांग्रेस नेता ने कहा है कि रविवार को अग्रसेन भवन में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिसमें हिसार के व्यापारी वर्ग इकट्ठा होगा और आगामी राजनीति पर चर्चा होगी।
पहले महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई

हिसार में पहली वारदात सोमवार को हुई थी। नई ऑटो मार्केट में बदमाशों ने इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड फायरिंग की और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने शोरूम पर हवाई फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी, लेकिन आरोपियों की पहचान होने के बाद भी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है।
ऑटो मोबाइल मलिक से 2 करोड़ मांगे
इसके बाद मंगलवार रात को हिसार के ऑटो मार्केट में भीम ऑटो मोबाइल के मालिक से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे उनके पास एक वॉयस कॉल आई। फोन पर बात की तो उसने कहा कि मैं हूं। अभी महिंद्रा एजेंसी पर गोली चली है। भाई तुम भी 2 करोड़ रुपए तैयार रखो। एक सप्ताह का समय है।

तिरपाल व्यापारी से 2 करोड़ फिरौती मांगी
इसके बाद ऑटो मार्केट में ही गोयल तिरपाल हाउस के मालिक से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। तिरपाल व्यापारी मनीष गोयल उर्फ मोनी ने बताया कि वह मंगलवार को अमृतसर गए थे। सबसे पहले उन्होंने विदेशी नंबर से अपने बेटे को कॉल की। कई बार कॉल आने के बाद उनके बेटे ने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दो बार कॉल आई। जब बात नहीं हो पाई तो उन्होंने वॉयस मैसेज भेजा। मैसेज सुनकर वह भी डर गए। बुधवार को उन्होंने अपने भाइयों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को डीएसपी सत्यपाल सिंह यादव आए। उन्होंने आश्वासन दिया है कि धमकी देने वाले लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस का एक जवान तैनात किया गया है।







