हिसार के 12 क्वार्टर क्षेत्र में किरयाना और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले दो भाइयों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दुकान में किसी ने शटर के नीचे से चिठ्ठी डाल दी। जिसमें चार लाख की रंगदारी मांगने की बात लिखी गई है। साथ ही 50 हजार रुपये आज ही देने के लिए कहा गया। चिठ्ठी में लिखा है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो अपने बच्चों की जान से हाथ धो बैठोगे।
पुलिस को बताने पर दी बच्चों को जान से मारने की धमकी
दुकानदार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्टेशनरी की दुकान चलाता है और उसका बड़ा भाई मुकेश भी किरयाना की दुकान चलाता है। दोनों भाइयों की साथ-साथ दुकान है। सुबह 5:30 बजे जब किरयाना की दुकान खोलकर सफाई करने लगे तो वहां पर शटर के पास एक पर्ची मिली। जिसमें गुर्जर घोलू नाम लिखा हुआ था और 4 लाख के रंगदारी देने की बात लिखी गई है।
क्या लिखा है चिट्ठी में
चिठ्ठी में लिखा गया है कि अगर पुलिस को बताया तो जान से हाथ धो बैठोगे। दोनों बच्चों को मार दिया जाएगा। साथ ही लिखा है कि 50000 आज ही देने जरूरी है। अगर नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी।