Haryana के Hisar में घर की समस्याओं को तंत्र विद्या से हल करने और सुख-समृद्धि लाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कैथल जिले के गांव धनौरी निवासी कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है।
हिसार के अर्बन एस्टेट थाना के ASI विरेंद्र सिंह के अनुसार, विद्युत नगर निवासी राममेहर ने शिकायत दी थी कि उसके दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात कृष्ण उर्फ फतन से हुई थी, जो अपने आप को जिन्न माता तांत्रिक बताता है। बाबा ने राममेहर से कहा कि उसके घर में बड़ी समस्याएं हैं, जिनका इलाज तंत्र विद्या से करना पड़ेगा और इसके लिए उसे घर आकर विशेष क्रियाएं करनी होंगी।
बाबा ने झांसा दिया और पैसे व गहने ठगे
कृष्ण बाबा ने राममेहर से कहा कि घर में सोना पहरे में रखना पड़ेगा और इसके लिए 31,900 रुपए खर्च होंगे। इसके बाद बाबा ने राममेहर से 32 हजार रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कराए और तीन जोड़ी सोने के झुमके दिए। उसने एक काले बैग में कपड़े डालकर और तांत्रिक क्रिया करके यह बैग राममेहर को सौंपा, यह कहकर कि 10 दिन बाद बैग खोलना होगा और सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।
बैग में मिले नकली जेवर और चिल्ड्रन बैंक के नोट
जब राममेहर ने 10 दिन बाद बैग खोला, तो उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के नोट निकले। इस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को केस दर्ज कर आरोपी कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है।