Hisar जिले के नारनौंद क्षेत्र में शनिवार रात को एक बाइक को ट्रैक्टर ट्राली(Tractor Trolley) ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक(Bike) पर सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली(Tractor Trolley) ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है युवक लैब(Lab Attendant) में काम करता था।
जानकारी अनुसार भाटोल जाटान गांव के बिजेंद्र ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके चाचा जयबीर का बेटा 30 वर्षीय सोमबीर जींद जिले के गांव ईगराह में लैब(Lab Attendant) में काम करता था। वह हर रोज अपनी बाइक पर सवार होकर गांव ईगराह से अपने घर गांव भाटोल जाटान आता-जाता था। शनिवार को वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव ईगराह से अपने घर भाटोल जाटान आ रहा था। बिजेंद्र ने बताया कि उन्हें रात को सूचना मिली कि उसके चचेरे भाई सोमबीर का बास टोल नाके के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह सरकारी अस्पताल जीन्द में दाखिल है।
सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के लोगों के साथ जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। डॉक्टरों ने सोमबीर को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। उन्होंने टोल व आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि किसी की अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बास टोल के नजदीक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलते हुए सोमबीर की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया

