ROAD ACCIDENT

Hisar : अनियंत्रित होकर बिजली के Transformer से टकराई Bullet Bike, 2 छात्रों की मौत, 1 था घर का इकलौता चिराग

हिसार

हरियाणा के Hisar में कैंप चौक के पास एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे में बुलेट सवार दोनों छात्रों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सिरसा के गांव खेड़ी निवासी समीर सहारण और राजस्थान के बहरोड निवासी कौशल दीप के रूप में हुई है। कौशल दीप एलपीयू यूनिवर्सिटी पंजाब का छात्र था। वहीं दूसरा युवक समीर चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्याल में पढ़ता था। हादसे की सूचना मृतकों के परिवारवालों की दी गई है उन्हें हिसार बुलाया है।

हैल्मेट ना पहनने का कारण आई सिर में गंभीर चोट

Whatsapp Channel Join

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय समीर अपने दोस्त कौशल दीप के साथ मंगलवार रात को अपने किसी दूसरे साथी की बुलेट बाइक लेकर चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्याल हॉस्टल से निकला था। बताया जा रहा है कि समीर के पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी से भी कुछ दोस्त आए हुए थे। वे दूसरी कार में थे। समीर और कौशलदीप दोनों बाइक पर कैंप चौक की तरफ आ रहे थे। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। दोनों युवकों ने हैल्मेट नहीं पहन रखा था। जिसकी वजह से उनके सिर में गरही चोटें आई। हादसे के बाद दोनों को को राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉकटरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।

घर में इकलौता बेटा था समीर

बताया गया है कि 22 वर्षीय समीर सहारण एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है, जो कि गोवा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। इनके पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। समीर के चाचा राजवीर का कहना है कि उनका भतीजा विदेश जाना चाहता था। छात्र समीर की मौत की सूचना मिलने पर चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्याल के टीचर्स नागरिक अस्पताल में पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में परिजनों व अन्य विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि समीर पढ़ाई में होशियार था और हॉस्टल में भी सभी साथियों के साथ हस मुख रहता था।