Hisar लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने गांव नियाणा में गौशाला के कार्यक्रम में पहुंचे। श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है।
गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने गौशाला को 11 लाख, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने 11 लाख, जिला पार्षद ओपी मालिया ने 5.30 लाख , सुदेश रानी जिला पार्षद ने 5.30 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
गौ माता की सेवा करना हमारा दायित्व- गंगवा
श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सोनू सिहाग डाटा चेयरमैन जिला परिषद, जोगीराम सिहाग पूर्व विधायक, रणधीर सिंह धीरू, ओपी मालिया जिला पार्षद, प्रधान जयसिंह खरकड़ी, उदय भान सिंह जांगड़ा, जयवीर सहरावत सचिव, महावीर सहरावत, गौशाला प्रबंधक शमशेर जांगड़ा, मेनपाल सोनी, सरपंच विष्णुदत्त शर्मा, सरपंच नियाणा डॉ वीरेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।